spot_img
Homeक्राइममहुआडांड़ में युवक की गला रेतकर हत्या

महुआडांड़ में युवक की गला रेतकर हत्या

शव देख प्रतिक होता है कि हत्या कही और कर शव को लाकर मकान में रखा गया है।

सहजाद आलम महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरो कला गांव में रविवार देर रात नेतरहाट निवासी सचिन्दर यादव, पिता शिवदत्त महतो उम्र 20 वर्ष का शव मिला।अग्यात लोगो द्वारा बेरहमी से इस युवक का गला रेतकर हत्या कि गई है। शव देख प्रतिक होता है कि हत्या कही और कर शव को लाकर मकान में रखा गया है। नेतरहाट पंचायत के मुखिया रामबिशुन नगेसिया के द्वारा शव होने की सूचना रविवार की रात लगभग 10 बजे महुआडांड़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार को दी गई।

महुआडांड़ एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया एवं थाना प्रभारी अवनीश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे मे लेकर थाना में लाया गया। बताया गया कि युवक नेतरहाट थाना क्षेत्र के सिरसी ( करमखाड़ ) गांव का रहने वाला है।पिछले तीन साल से महुआडांड़ में ही रहकर पढ़ाई और कोचिंग कर रहा था।प्रखंड मुख्यालय गेट के सामने एक फोटो काॅफी दूकान में काम करता था। कुरो कला गांव में नितेनदर यादव के घर पर किराये पर अकेला रहता था। मकान मलिक नितेनदर यादव ने बताया कि वह नैना गांव में परिवार समेत रहते है।वन विभाग में टेकर के पद पर कार्यरत है। जहां रविवार मिटिंग के लिए महुआडांड़ आये थे। देर होने पर नैना गांव नही लौट पाया।रात जब कुरो कला गांव स्थित अपने घर पर पहुंचा एवं दरवाजा खोलकर अंदर गया, देखा कि सचिन्दर यादव का शव पड़ा है। गला रेता हुआ था लेकिन खून का एक बूंद भी आस पास नही था।इस संबंध में एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा दिया गया है। एवं पुलिस इस हत्या के मामले की जांच में जूट गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular