spot_img
Homeक्राइममहिला के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 90 हजार रुपए।

महिला के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 90 हजार रुपए।

खाता में जमा था अबुआ आवास योजना की राशि

आकाश कुमार चंदवा। थाना क्षेत्र के चकला पंचायत के चकला गांव गांव से एक मामला प्रकाश में आया है। गांव की सकीना खातून नमक महिला के खाते से साइबर ठगों ने ठगी कर ली 90 हजार रुपए। सकीना खातून ने ठगी के विषय में संवाददाता को बताया कि मेरे मोबाइल पर एक कॉल आया काॅल करने वाले व्यक्ति ने मुझसे एटीएम चालू करने के नाम पर

ओटीपी मांगा, महिला कुछ समझ पति उससे पहले उसने साइबर ठग को ओटीपी बता दी फिर क्या था पहले 40 हजार दूसरी बार 40 हजार तीसरी बार 10 हजार साइबर ठगों उड़ा लिए कुल 90 हजार रुपए। सकीना खातून ने अपनी मजबूरी बताते हुए बताई की यह रूपए अबुआ आवास का था पैसे नहीं मिलेगी तो आवास का काम पूरा कैसे होगा मामले को लेकर सकीना खातून ने चंदवा थाना में आवेदन कर न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कहा कि इस मामले को लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular