टीपू खान बालूमाथ जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर बालूमाथ पुलिस ने मारंगलोईया पंचायत क्षेत्र के बारा गांव में रविवार संध्या छापामारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारा गांव में एक दुकान में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है और वहां भारी मात्रा में अवैध शराब भी स्टॉक किया गया है। इस सूचना के बाद बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी किया पुलिस को देखकर दुकानदार वहां से फरार हो गया। पुलिस ने दुकान में जब सर्च अभियान चलाई तो वहां से 78 बोतल विभिन्न ब्रांड के अवैध शराब तथा 122 बोतल बीयर, 27 बोतल अन्य प्रकार का नशे का लिक्विड बरामद किया गया। पुलिस ने अवैध शराब को जप्त कर लिया और दुकान को सील कर दिया है। छापामारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर परमानन्द बिरुआ,थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिंह समेत पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।
