spot_img
Homeक्राइमबालूमाथ में कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के आवास पर एक महीने बाद...

बालूमाथ में कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के आवास पर एक महीने बाद दूसरी बार अपराधियों ने की गोलीबारी।

आकाश कुमार लातेहार बालूमाथ। अपराधियों का मनोबल इतना बाढ़ गया है कि आए दिन लेवी रंगदारी को लेकर बालूमाथ में गोली बारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है ।कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के आवास पर एक महीने बाद दूसरी बार अपराधियों ने गोलीबारी की है.

दीवार पर लगी गोली के निशान

बीते गुरुवार की शाम अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने फाइरिंग कर दहशत फैलाया है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के घर के मेन गेट को निशाना बनाकर फायरिंग की है.

प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि अपाची बाईक में सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.ज्ञात हो कि एक महीने पूर्व ही अपराधियों ने फाइरिंग की घटना को अंजाम दिया था. कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह का आवास बालूमाथ एसडीपीओ कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. ।

गोली बारी की घटनाके कोयला व्यवसाईयों में दहशत

घटना के बाद कोयला कारोबारियों समेत बालूमाथ क्षेत्र में में दहशत का माहौल है.। कोयला कारोबारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।

घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक गौरव कुमार ने किया निरीक्षण

सूचना के बाद बालूमाथ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. वही घटनास्थल पर लातेहार पुलिस अधीक्षक गौरव कमार ने निरीक्षण किये। उन्होंने कहा अपराधी बक्से नहीं जायेंगे जल्द ही कानून के गिरफ्त में होंगे सर्च ऑपरेशन जारी है पुलिस द्वारा अपराधियों के संभावित ठिकानों में तलाश किया जा रहा है. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.

अपराधियों की दु साहस गोलीबारी के बाद पुनः कर रहे थे रेकी

गोलीबारी के बाद पुनः बाईक सवार अपराधी पहुंच कर रेकी कर रहे थे. कुछ लोगों ने अपराधियों को दबोचने की कोशिश की मगर अपराधी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेवारी ली है.

RELATED ARTICLES

Most Popular