लातेहारः जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध कोलियरी चमत्तु के गुड़ीतांड के पास अपराधियों ने मंगलवार की रात कोयला लोड दो हाईवा में कुछ हथियार बंद अपराधियों द्वारा आग लगा दी.

गई घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए इस घटना को अंजाम किस आपराधिक गिरोह के द्वारा दिया गया इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
बताया जाता है कि अपराधियों के द्वारा यह कार्य कोयला व्यवसाईयों से लेवी और रंगदारी वसूलने के लिए दहशत फैलाने का प्रयास है.

हालांकि घटनास्थल से किसी नक्सली संगठन के नाम पर पर्चा मिला नहीं मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापामारी भी आरम्भ कर दी है.।
