spot_img
Homeक्राइमबांग्लादेशी घुसपैठ मामले में इन 6 लोगों को ED का समन शुरू...

बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में इन 6 लोगों को ED का समन शुरू होगी पूछताछ ।

अल्ताफ के मोबाइल से 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर मिले हैं। हालांकि, पूछताछ में उसने खुद को ग्राहक बताया था और विदेशी युवतियों को झारखंड लाने के मामले में अनभिज्ञता जाहिर की थी।झारखंड झारखंड टूर पैकेज। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में पूछताछ के लिए 6 लोगों को समन (Summon) जारी किया है।आज यानी सोमवार से ही सबको अलग-अलग डेट पर बुलाया गया है।ED ने जिन लोगों को समन जारी किया गया है, उनमें देविशा होटल्स एंड हॉस्पिटैलिटी के मालिक शैलेंद्र कुमार के अलावा महेंद्र, अब्दुल रशीद, विभाष मंडल, पूनम मिश्रा और अल्ताफ मनकर उर्फ अल्ताफ शेख शामिल हैं।अल्ताफ के मोबाइल पर 100 से अधिक युवतियों का नंबर। बताया जाता है कि शैलेंद्र कुमार बांग्लादेशी युवतियों को विभिन्न होटलों में ठहरने की व्यवस्था करता था। विभाष मंडल और पूनम मिश्रा ने बरियातू पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवतियों को जमानत कराई थी।विभाष मंडल और पूनम मिश्रा पति-पत्नी हैं। दोनों कोलकाता के हैं। बरियातू थाने में गिरफ्तार युवतियों की जमानत लेने दोनों कोलकाता से रांची आते थे।अल्ताफ के मोबाइल से 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर मिले हैं। हालांकि, पूछताछ में उसने खुद को ग्राहक बताया था और विदेशी युवतियों को झारखंड लाने के मामले में अनभिज्ञता जाहिर की थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular