आकाश कुमार चंदवा (लातेहार) : चंदवा थाना क्षेत्र के तिलैयाताड़ कब्रिस्तान मोहल्ला में प्रतिशोध में रात्रि में घर घुसकर बाइक व वाशिंग मशीन जला दी गई। इस संबंध में समीम अंसारी (पिता ईंदन अंसारी, तिलैयाटाड़, कब्रिस्तान मोहल्ला) ने चंदवा थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

इसमें कहा है कि 22 नंवबर की मध्यरात्रि के लगभग शमीम अंसारी अपने बच्चे और पत्नी के साथ घर में सो रहे थे । उसी बीच उसकी पत्नी को कुछ जलने की महक आई और पूरा घर में धुंआ छा गया तब उसकी पत्नी ने उसे जगाया और कहा कि बाहर बहुत जोड़ से आग लगा है ।

शमीम अंसारी हड़बड़ा कर वह उठा और दरवाजा खोलकर बाहर निकला तो पाया कि उसकी बाइक (जेएच 19 बी 4417) जल रही है। और बगल में रखी वाशिंग मशीन भी जल रही है।

उसने आग बुझाने की कोशिश की मगर जबतक वह आग पर काबू पाता उसकी बाइक और वाशिंग मशीन जल चुकी थी। शमीम अंसारी ने बताया कि 15 नवंबर 2024 को दो बजे घर से बाजार जाने के लिए निकला तो बच्चों ने घर के समीप झाड़ियों से भरे अर्द्ध निर्मित मकान में किसी के छिपे होने की सूचना दी।

बच्चों द्वारा दी गई जानकारी के बाद झाड़ियों के बीच कुछ आवाज सुनकर सावधानी से मोबाईल का वीडियो कैमरा आन करं पहुंचा तो मो. आरिफ (पिता मो आशिक, डेमटोला) एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा।

तब उसने डांट फटकार कर उसे वहां से भगा दिया और इसकी जानकारी उसके पिता को मौखिक रूप से दी। इस घटना के कुछ दिन बाद आरिफ उसके घर पहुंचा और उसकी पत्नी गुलशन खातून को धमकाते हुए कहा कि मेरे पिता को सूचना देकर सही नहीं किया। है आपके पति इसका अंजाम उन्हें भुगतन होगा।

