नयी दिल्ली :जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अबू धाबी से आए एक व्यक्ति ने अपने प्राइवेट पार्ट में एक किलो से अधिक सोना छिपा रखा था. कस्टम अधिकारियों को इसकी जानकारी पहले ही हो गई थी.जब यह व्यक्ति एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो उसे कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया. एक्स-रे स्कैन के बाद यह पुष्टि हुई कि उसके शरीर के अंदर सोने के कैप्सूल छिपे हुए हैं.जानकारी के अनुसार, राजस्थान के ब्यावर जिले के सरगांव गांव का रहने वाला महेंद्र खान अबू धाबी से जयपुर की एतिहाद एयरवेज़ की फ्लाइट से पहुंचा था. कस्टम अधिकारियों को सूचना मिल चुकी थी कि महेंद्र खान प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर ला रहा है.
