spot_img
Homeक्राइमप्रशासन दो दिनों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी करें ।

प्रशासन दो दिनों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी करें ।

महुआडांड़ नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थिति स्वास्थ्य केंद्र के पास से नेतरहाट पुलिस ने नौ वर्षीय मासूम बच्चे का शव बरामद किया है। मृत बच्चें की पहचान नेतरहाट निवासी क्षितिज शर्मा पिता प्रभात शर्मा है,

बच्चा रविवार की रात 8:00 बजे के बाद से ही लापता था। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने घर के पास स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास झाड़ियां में बच्चे का शव बरामद किया। बच्चें के दोनों आंखें अज्ञात हत्यारों ने फोड़ दी है, कुछ लोगो ने बताया कि गल में सरिया से मारा गया है, चाकू भी मारे गए है, बच्चे के हाथ एवं उंगलियां तोड़ दी गई है। देखा जाए तो हत्या क्रूरता से की गई है, जब स्वजनों एवं ग्रामीणों ने जब बच्चे का शव देखा तो उनमें कोहराम मच गया।

इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। इस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वही ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ आक्रोश का भी माहौल देखा जा रहा है। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में प्रखंड बजरंग दल के सदस्यों ने प्रखंड प्रशासन से दो दिनों के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है हृदयविदारक घटना प्रसाशन हत्यारे को फांसी दे । अगर दो दिन मे हत्यारे पकड़े नही जायेंगे तो हमलोग जोरदार आन्दोलन करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular