बालुमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बारियातू थाना पुलिस ने अभियान चला कर रविवार को दोपहर 12 से लेकर संध्या 5 बजे तक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालूभांग पंचायत के चतरा जिला मे सटे अमानत नदी के किनारे गैरमजरूआ भूमि में लगे अलग अलग रैयती और गैर मजरुआ में लगाए गए करीब 21 एकड़ पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा डंडा से पीटकर विनष्ट किया गया। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्ता करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है।
जिनके नाम को गुप्त रखते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है l उन्होंने पोस्ता की खेती करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे स्वयं ही पोस्ता के फसल को विनष्ट कर दें ।पुलिस के द्वारा विनष्ट किए जाने पर अनिवार्य रूप से नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।दोषियों को अविलंब गिरफ्तार की जाएगी। इस अभियान के दौरान थाना के कई पुलिस अधिकारी और सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई l