spot_img
Homeक्राइमपुलिस एवं वनविभाग के संयुक्त कारावाई करते हुए 8 एकड़ पोस्ता खेती...

पुलिस एवं वनविभाग के संयुक्त कारावाई करते हुए 8 एकड़ पोस्ता खेती को किया नष्ट ।

टीपू खान बालूमाथ अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बारियातू थाना क्षेत्र में पोस्ता की अवैध खेती होने की गुप्त सूचना के आधार पर बारियातू पुलिस एवं वन विभाग के टीम ने संयुक्त करवाई करते हुए थाना अंतर्गत ग्राम करम टांड़ के आसपास जंगली क्षेत्रों में करीब 08 एकड़ में लगे पोस्ता के फसल को काटकर व ट्रैक्टर से जोतकर विनष्ट किया गया।

और खेती मे सम्मिलित लोगों पर चिन्हित करअग्रिम करवाई की जा रही है वहीं पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विनोद रवानी ने पुलिस आमजन से अपील किया है

की किसी प्रकार की अवैध गतिविधि या मादक पदार्थों की खेती से संबंधित जानकारी पुलिस को दे आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।इस छापामारी दलथाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार समेत थाना के अन्य पदाधिकारी व थाना सशस्त्र बल के जवान एवं वन विभाग के रेंज ऑफिसर वन क्षेत्र पदाधिकारी तथा अन्य कर्मी मौजूद थे

RELATED ARTICLES

Most Popular