spot_img
Homeराजनितिपीएश्री रा. उत्क्र. उच्च विद्यालय जिंगी में असामाजिक तत्वों ने मचाया तांडव।

पीएश्री रा. उत्क्र. उच्च विद्यालय जिंगी में असामाजिक तत्वों ने मचाया तांडव।

लगभग हर छुट्टी में विद्यालय की संपत्ति को पहुंचाई जाती है क्षति: प्रधानाध्यापक।

अनामिका भारती लोहरदगा/कुड़ू:प्रखंड का एकमात्र पीएमश्री विद्यालय रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में असामाजिक तत्वों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है।इस छठ की छुट्टी में तो असामाजिक तत्वों ने तो इंतहा ही कर दी। विद्यालय के दस हैंडवाश यूनिट से संबंधित सभी पाईप, नल को तो क्षतिग्रस्त किया ही, लगभग गमले और उनमें लगे पौधों को भी नहीं बख्शा। बोरिंग का कनेक्शन वायर को भी जमीन से उखाड़ कर नुकसान पहुंचाया।

प्राथमिक कक्षाओं की पूरी बिजली व्यवस्था को बाहर से तार खींचकर तहस-नहस कर दिया। विद्यालय में तोड़-फोड़ और चोरी की ये पहली घटना नहीं है। विद्यालय के प्र. प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी ने बताया कि विद्यालय में प्राय: इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है।मुख्य प्रवेश द्वार पर शराब की बोतलें तोड़ देना, बाहरी टाइल्स को क्षतिग्रस्त करना, नए लगाए पौधों को उखाड़ फेंकना या पौधों को घेरे गए ईंटों को पौधों पर ही उलट कर पौधों को बर्बाद कर देना लगभग आम सी बात हो गई है। दिसंबर 2022 मे ऊपरी तल पर अवस्थित आईसीटी कक्ष से दो कम्प्यूटर, 11 हेडफोन सहित दर्जनों कीमती इलेक्ट्रोनिक सामान की चोरी हो चुकी है।

विद्यालय की चहारदीवारी पूर्ण नहीं होने के कारण और भी कई तरह की समस्याएं विद्यालय में व्याप्त हैं। लोग पशुओं को विद्यालय परिसर में चराने ले आते हैं जिससे पौधों को बर्बाद होने सहित कुछ न कुछ नुकसान हो ही जाता है। हालांकि विद्यालय प्रबंधन ने पीछे जाली और बांस लगाकर चहारदीवारी की कमी किसी हद चक पूरी करने का प्रयास किया लेकिन असामाजिक तत्वों ने सब विफल कर दिया।प्र. प्रधानाध्यापक स्वयं समय निकाल कर अस्थाई चहारदीवारी क ठीक करने में लगे रहते हैं लेकिन पानी अब सर से ऊपर आ गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, जिला परिषद अध्यक्ष समेत उपायुक्त महोदय से भी विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण हेतु गुहार लगा चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular