पश्चिमी सिंहभूम में चेकिंग के दौरान 1.95 लाख मिलेSP आशुतोष शेखर ने बताया कि जिले के अंतरराज्यीय, अंतरजिला चेक पोस्ट पर 24 घंटे लगातार चेकिंग की जा रही है।झारखंड विधानसभा चुनाव स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में Checking की जा रही है

।इसी क्रम में शुक्रवार को चेकिंग के दौरान जगन्नाथपुर थानान्तर्गत जैतगढ़ अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में SST के जरिये एक स्कुटी के हैंडल में टांगे थैला से एक लाख 95 हजार 665 रूपया बरामद किया गया।इस संदर्भ में जगन्नाथपुर थानान्तर्गत सनहा दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। SP आशुतोष शेखर ने बताया कि जिले के अंतरराज्यीय, अंतरजिला चेक पोस्ट पर 24 घंटे लगातार चेकिंग की जा रही है।
