spot_img
Homeक्राइमपत्नी पर पति को जहर पीला कर मार डालने का आरोप, पत्नी...

पत्नी पर पति को जहर पीला कर मार डालने का आरोप, पत्नी हिरासत में ।

चतरा. शहर के पांचवां मुहल्ला में पत्नी ने पति को जहर पीला कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया. इस संबंध में मृतक के भाई ने थाना में आवेदन दिया हैं. पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं. जानकारी के अनुसार पत्नी शोभा देवी ने अपने पति राजेश चौधरी (35) पिता रतन चौधरी को पपीता के पत्ता के रस में जहर मिला कर पीला दिया. जिससे उसकी स्थिति खराब होने लगी. आनन फानन में परिजनो ने उसे सदर अस्पताल लाया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई भोला चौधरी ने थाना में आवेदन देकर पत्नी पर भाई को जहर पीला कर मारने का आरोप लगाया हैं. बताया कि पति-पत्नी में हमेशा अन बन होते रहता था. शोभा देवी का राजेश चौधरी के भांजा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके कारण पत्नी अपने पति को रोड़ा बनने नहीं देना चाहती थी. इसलिए उसे जहर मिला कर पीला दिया, जिससे मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि राजेश इन दिनों बीमार चल रहा था. किसी ने पपीता के पत्ता का रस पीने की सलाह दी. इसे लेकर पत्ता का रस पीने के लिए पत्नी ने दिया, जिसमें जहर मिला दिया. मृतक के दो बच्चे हैं. वही दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि उसकी मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हुई है. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा हैं. मामले की जांच की जा रही हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular