आकाश कुमार नेतरहाट में इन दिनों पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी हुई है। पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए शराब की अवैध कारोबारियों की चांदी हो गई है। शराब के अवैध धंधे में लगे कारोबारियों ने पुलिस एवं उत्पाद विभाग की मिली भगत से नेतरहाट बरटोली में बजाप्ता बिक्री काउंटर खोल रखा है।

बताया जाता है कि दुगने से अधिक मूल्य पर अंग्रेजी शराब बेची जा रहा है ।दुकानदार का कहना है कि वह सरकारी दुकानों से खरीद कर ला रहा है लेकिन पुलिस एवं उत्पाद विभाग को अलग से नजराना देना पड़ रहा है। जिसकी वजह से उसकी लागत काफी बढ़ गई है। इसलिए वे प्रिंट रेट से दुगना वसूल रहा है। धड़ल्ले से जारी इस अवैध धंधे को देखने वाला कोई नहीं है। दूर दराज से आने वाले सैलानी मजबूरी में दुगने दामों पर शराब खरीदने को विवश है। बताया जाता है कि प्रतिदिन हजारों एलपी शराब की खपत नेतरहाट में हो रही है। वर्तमान में वहां सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

इस संबंध में उत्पाद अधिकारियों से पूछे जाने पर उनका कहना है कि परचुनिया के द्वारा बिक्री की सूचना उन्हें मिली है लेकिन वह अवैध है। वे इस पर सूचना मिलने पर कार्रवाई करेंगे।