spot_img
Homeक्राइमनशे के सौदागरों पर लातेहार पुलिस की कड़ी प्रहार ट्रक में...

नशे के सौदागरों पर लातेहार पुलिस की कड़ी प्रहार ट्रक में बैगन के नीचे छिपाकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था डोडा।

लातेहार पुलिस ने एक ट्रक में तस्करी कर लाई जा रही 857 किलोग्राम अफीम जब्त की है.।

:- बब्लू खान लातेहार नशा तस्करों के नापाक मंसूबों पर लातेहार पुलिस ने पानी फेर दिया. तस्कर एक ट्रक में बैगन की बोरियों के पीछे 857 किलो अफीम डोडा छिपाकर ले जा रहे थे. लेकिन लातेहार पुलिस ने डोडा समेत ट्रक को पकड़ लिया. बरामद अफीम डोडा की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है

.बताते चले की, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार से डाल्टनगंज जाने वाली सड़क पर सदर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा है. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल मौके पर गई और ट्रक को जब्त कर लिया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रक का चालक और खलासी भाग चुके थे.

पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो बोरियों में बैगन भरा हुआ मिला. बैगन की उन्हीं बोरियों के नीचे डोडा छिपाकर रखा गया था.

डीएसपी अरविन्द कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस

उत्तर प्रदेश का है ट्रक

घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जब पुलिस टीम ने ट्रक को जब्त किया तो उसमें भारी मात्रा में डोडा मिला. उन्होंने बताया कि ट्रक उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है

. डीएसपी ने बताया कि ट्रक का चालक और सह चालक भाग गए हैं. इस कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. चालक और सह चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अफीम का डोडा कहां से आ रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है.

52 बोरियों में भरकर ले जाया जा रहा था डोडा

डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि ट्रक से 52 बोरियां बरामद की गई हैं. जिसमें ऊपर बैगन रखे हुए थे, लेकिन बैगन के नीचे डोडा भरा हुआ था. उन्होंने बताया कि बरामद डोडा की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular