spot_img
Homeक्राइमदो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल,रिम्स रेफर।

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल,रिम्स रेफर।

टीपू खान बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र मे दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पहली घटना बालूमाथ-पांकी मुख्य मार्ग स्थित गुरूवार लगभग 8 बजे बनियों गांव के पास एक अज्ञात हाईवा वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक की पहचान पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बोऊड़ी ग्राम निवासी नसीम अंसारी के रूप में हुई है। घायल युवक चतरा जिले के टंडवा आम्रपाली से बाइक से अपने घर लौट रहा था

कि इसी दौरान घटना घटी। दूसरी घटना बारियातू थाना क्षेत्र बालूमाथ चतरा मुख्य मार्ग एन एच 22 के नचना गांव के समीप शुक्रवार की सुबह घटी जहां पर ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगी एक पिकप वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई।

जिससे बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटाड़ निवासी वाहन चालक अवधेश ठाकुर घायल हो गया। जिसके बाद दोनों घटना में घायल लोगों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई वही स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए दोनों युवक को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular