spot_img
Homeक्राइमदोस्त की गर्लफ्रेंड को दोस्त ने ही पटा लिया,और फिर कर दिया...

दोस्त की गर्लफ्रेंड को दोस्त ने ही पटा लिया,और फिर कर दिया दोस्त ने कांड ।

झारखंड गढ़वा बेटे की हत्या को लेकर मां से मिले एक क्लू और टेक्निकल सेल की मदद से गठित स्पेशल टीम ने संदेही गुनहगार मोहन पासवान को उठा लिया। कड़ाई से पूछने पर वह पुलिस के सामने टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने यह जुर्म स्वीकार कर लिया कि 26 साल के राहुल कुमार का मर्डर उसने ही किया। यह मर्डर उसने धारधार हथियार से किया। मोहन ने पुलिस को बताया का राहुल ने उसकी गर्लफ्रेंड को पटा लिया था और उसके साथ देह का रिश्ता कायम कर लिया था। राहुल अक्सर उसकी गर्लफ्रेंड से छुप-छुप कर मिला करता था। एक दफा उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ भी लिया था। तब उसने अपने दोस्त राहुल को ऐसा करने से मना किया, पर वो नहीं माना। इसके बाद उसने राहुल को रास्ते से हटा लेने के भयानक मन बना लिया। पहले से तय प्लानिंग के तहत बीते 14 नवम्बर को राहुल को अहिपुरवा रेलवे लाईन के पास बुलाया, पहले उसे खूब शराब पिलाई और फिर टांगी से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।गड़वा के पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि बीते सोमवार को नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में अहिपुरवा रेलवे लाईन के बीचों बीच एक युवक की लाश मिली थी। मारे गये युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गई। राहुल की मां मुनी देवी के बयान पर केस दर्ज किया गया। राहुल जंगीपुर गांव में रहता था। उसके पिता का नाम रामानंद पाल है। इस केस को पुलिस कप्तान ने बेहद गंभीरता से लिया। पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाई गई। टेक्निकल सेल और मिले परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मोहन पासवान को अरेस्ट कर लिया। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मोहन नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के अहिपुरवा गांव का रहनेवाला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular