पटना स्कार्पियो गाड़ी से पटना से दिल्ली जा रहे दो लोगों को 800 ग्राम सोने की बिस्किट के साथ पुलिस ने धर लिया। जब्त सोने की कीमत खुले बाजार में करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। सूत्रों का दावा है कि सोने के साथ पकड़ा गया एक शख्स सरकारी कर्मचारी है। इन दोनों को बिहार के बक्सर में औद्योगिक थाने की पुलिस ने पकड़ा। मांगने पर उनके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस पूरे मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है। गिरफ्तार गाड़ी चालक से भी पूछताछ की जा रही है।
Our Visitor
0
3
9
1
0
7
Views Today : 8
Total views : 51157