अनामिका भारती ब्यूरो चीफ:लोहरदगा/भंडरा: बिजली तार चोर, बिजली विभाग की परेशानी का सबब बने बैठे हैं। बीते 10 दिनों के अंदर भंडरा प्रखंड में तीसरी बार बिजली के तारों की चोरी कर ली गई।चोरों द्वारा बिजली तार काटे जाने से विभाग को लाखों की नुकसान हो चुका है। बिजली विभाग के द्वारा तार चोरों के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी भी की दर्ज कराई गई है।परंतु बिजली तारों के चोर अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं।इस महीने में तीन बार बिजली तार की चोरी हो चुकी हैं।बीते रात में बिट्टपी पतरा टोली के आसपास 22 पोल के तार चोरों ने काट लिए हैं।बिजली विभाग के अनुसार तिलसीरी ,अमदारी, बीटपी सहित आसपास के गांव के लिए सिंचाई हेतु तार लगाया गया था ।चोरों द्वारा बिजली तार काटे जाने के बाद किसानों को सिंचाई की समस्या होगी।
Our Visitor
0
3
9
0
9
6
Views Today : 67
Total views : 51145