आकाश कुमार चंदवा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव अपने पैतृक गांव रोल पहुंचे।वहां उन्होंने शुक्रवार की रात्रि को राहुल शाहदेव और रोहित शाहदेव और मुकेश प्रजापति के घरों का मुआयना किया। ज्ञातव्य है कि शुक्रवार की मध्य रात्रि को असामाजिक तत्वों के जमीरा पंचायत के अंतर्गत रोल गांव के तीन घरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। प्रतुल ने घटनास्थल जाकर पूरी घटना की जानकारी ली।उन्होंने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त की कि चोरों को पूरे घर का नक्शा पता था।तभी उन्होंने दो दरवाजा को तोड़कर घर के अंदर घुसने का प्रयास किया। परिजनों के उठ जाने के कारण और हो हल्ला करने के कारण वह भाग खड़े हुए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाएं जमीरा पंचायत में पिछले कुछ महीनो से हो रही है।पूरे इलाके में लोग खुद रात में पहरा कर रहे हैं।
प्रतुल ने चंदवा के थाना प्रभारी रणधीर कुमार से भी फोन पर बातचीत की।थानेदार ने आश्वस्त किया कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहले भी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस कांड का शीघ्र उद्भेदन करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर अजीत शाह देव,आशीष कुमार सिंह, डब्लू प्रजापति हरिवंश प्रजापति, लालेश्वर मुंडा, विकास घटवार ,आदि उपस्थित थे।