ब्यूरो चीफ़ अनामिका भारती लोहरदगा :जिले के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव में एक 18 वर्षीय छात्रा ने अपने कमरे में दुप्पटा के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। मृतिका छात्रा की पहचान डुमरी गांव निवासी 55 वर्षीय बांधना उरांव की 18 वर्षीय पुत्री प्रमिला उरांव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार छात्रा मंगलवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई और अपने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली जिससे छात्रा की मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को अहले सुबह 4 बजे हुई है मृतिका के छोटे भाई शौच के लिए उठा था तब उसने छात्रा को दुप्पटा में झूलते हुए देखा जिसके बाद परिजनों को सूचना हुई। परिजनों ने आनन फानन में छात्रा को उतार कर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका के पिता ने भंडरा थाना में आवेदन देकर बताया उसकी पुत्री कुछ दिनों से बीमार चल रही थी जिससे उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और अवसाद में आकर उसने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
