चंदवा। प्रखंड के तिलैयाटांड मोहल्ले में रविवार को किसी बात को लेकर आपस में भीड़ गये जिसमें मंजर कुरैशी नामक युवक ने मो कैफ उर्फ़ भोलू को धारदार हथियार से वार कर दिया जिसमें कैफ के गर्दन व बाएं हाथ में गंभीर चोट आयी है।
स्थानीय लोगो के मुताबिक रविवार की सुबह इन दोनो के बीच पैसे के विवाद को लेकर दोनो में मारपीट हुई थी जिसके बाद रविवार की शाम मंजर कुरैशी ने कैफ के उपर चाक़ू से हमला कर उसे घायल कर दिया।

युवक को आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया जहां प्रभारी डॉ नीलिमा कुमारी ने युवक का प्राथमिक उपचार किया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर किया गया।