मुकेश कुमार सिंहचंदवा।चंदवा आज देर शाम चंदवा शहर के रांची रोड स्थित इंडियन ऑयल के अरुण ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप में कुछ अज्ञात मोटरसायकल सवार युवकों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया।घटनास्थल से फायरिंग के बाद खाली खोखे बरामद किए गए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप के मालिक को लक्ष्य करते हुए गोली चलाई गई थी लेकिन अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।

खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले के तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।उक्त घटना के बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल है और अटकलों का बाजार गर्म है।
