एजेंसी बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है। इस मर्डर केस के शूटर्स अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे।नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में Gangster Lawrence Bishnoi का भाई Anmol शामिल है।एजेंसी ने उसे पर 10 लाख का इनाम रखा है। लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल कनाडा और US में बैठ कर गैंग को चला रहा है।Baba Siddique की हत्या मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है। इस मर्डर केस के शूटर्स अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे।

