झारखंड : गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव के रमदाहा टोला में आपसी विवाद में ललिता देवी नाम की महिला ने कुआं में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसे बचाने गये उसके देवर सुनील यादव की भी कुएं में डूबने से मौत हो गई।

घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही रंका थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है,जिसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
