अनामिका भारती।सेन्हा/लोहरदगा: विधानसभा चुनावी दौर खत्म होते ही अवैध बालू के विरुद्ध पुलिस प्रशासन ने चलाया अभियान दो ट्रैक्टर कोयल नदी से परिवहन के दौरान हुए जप्त। विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन का मामला आए दिन प्रकाश में आते ही रहते हैं जिसपर पुलिस ने कारवाई भी आरम्भ कर दिया गया। इसी के तहत सेन्हा थाना क्षेत्र के दतरी कोयल नदी से रात में अवैध बालू की ढुलाई ट्रैक्टर से की जा रही थी। जिसकी गुप्त सूचना सेन्हा थाना प्रभारी अजित कुमार को मिलते ही त्वरित टीम गठित कर क्षेत्र में छापेमारी अभियान क्षेत्र में चलाया गया। छापेमारी के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के दो ट्रैक्टर को दतरी कोयल नदी से बालू उठाव कर परिवहन करते हुए जप्त कर सेन्हा थाना लाया गया तथा अग्रतर कारवाई हेतु खनन विभाग को अवगत कराया गया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अगले आदेश तक छापेमारी अभियान अवैध बालू,पत्थर एवं कालाबजारी के विरुद्ध कारवाई जारी रहेगा ।साथ ही उन्होंने कहा अवैध रूप से बालू ढोलाई की सूचना देर रात प्राप्त हुई थी जिसके विरुद्ध कारवाई करते हुए दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया है और खनन अधिनियम के तहत विभागीय निर्देश के उपरांत कानूनी कारवाई की जाएगी।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 70
Total views : 51148