टीपू खान बालूमाथ थाना क्षेत्र में एक बार पुनः अपराधियों तांडव देखने को मिला है। चन्दवा बालूमाथ मुख्य मार्ग मकईयाताड़ एन एच 22 के पास कुशमाही रेलवे साइडिंग मोड़ में दो हाईवा वाहन को अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया है।

घटना रविवार मध्य रात्रि की बताई जा रही है। यह एक हाईवा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जे एच 10 सीएल 0774 कोयला लेकर तुबेद कोल माइन कुशमाही कोयला लेकर जा रही थी
जब की दुसरा हाईवा टेलर वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जे एच 02बीएस 1115 मकईयाटाड में अपने आनर के घर के समीप खड़े था इसी दरमियान चार पांच अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचकर चालक से मोबाइल लूट कर वाहन को आग़ के हवाले कर दिया है।

जिससे हाईवा धू-धू कर जल गई है। मामला लेवी से जुड़ा लगता है।

घटनास्थल की सुचना मिलते ही पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विनोद रवानी, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमानंद विरुआ घटना स्थल पहुंचे यह घटना को अंजाम किसने दिया है इसकी पुलिस छानबीन कर रही है और अपराधियों को धर पकड़ करने की प्रयास कर रही है।