टीपू खान बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत हेरहंज थाना क्षेत्र में तूबैद कोल माइंस से कुशमाही डीबीसी कंपनी का कोयला परिवहन कर रही हाईवा वाहन पर अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी है।

घटना शनिवार अहले सुबह लातेहार नवादा मुख्य मार्ग के जानी ग्राम के पास का बताया जा रहा है। इस फायरिंग में हाईवा चालक को पेट में गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया है।

गोली लगने के बाद हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई है इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है।

वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुड़ गई है।

ज्ञात हो कि आज से कुछ दिन पहले जानी ग्राम के जंगल के पास जेपीसी अपराधिक संगठन के अपराधियों ने गोली चलाई थी

और और पांच हाईवा को भी आग के हवाले कर दिया था। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत है मामला लेवी से जुड़ा हुआ लगता है। घटना के बाद हाईवा आंनर एवं ड्राइवर में भय का माहौल देखा जा रहा है ।

सूचना के बाद पहुंची पुलिसइधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू की. इस घटना के बाद पुलिस का कहना है कि फायरिंग की घटना नहीं हुई है. इधर इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि हाइवा दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है. इसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. उन्होंने कहा कि गोली चलने की पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.


