टीपू खान बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बारियातू थाना क्षेत्र के बारीखाप गांव में रविवार की रात 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को एसिड फेकर घायल कर दिया l जिसकी पहचान बारीखाप गांव निवासी अभिषेक उरांव है जिसे देर रात परिजनों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉ संजय सिद्धार्थ ने सोमवार की सुबह 9 बजे उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया l इस संबंध में घायल युवक के बड़े भाई सुजीत उरांव ने बताया कि उसका भाई अभिषेक उरांव रविवार की रात अपने घर पर सोया था और रात के 10:00 के आसपास शौच के लिए घर के बाहर निकाला था, उसके बाद वह काफी देर तक घर नहीं लौटा l इसी बीच मोबाइल के माध्यम से खुद को घायल हो जाने सूचना दी l जिसे परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पुक्चू ग्राम स्थित शैलेश सिंह क्रेशर के समीप मक्का के खेत से उसे घायल अवस्था में पाया गया l सुजीत उरांव ने बताया कि इस दौरान अपराधियों ने उसे एसिड फेंक कर हत्या करने का भी प्रयास किया गया l लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि वह बच गया l भाई सुजीत उरांव ने इस घटना के पीछे बारीखाप ग्राम स्थित एक के आवासीय विद्यालय के संचालक कमलेश पासवान पर आशंका जताया है l जिसे लेकर उन्होंने बारियातू थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l फिलहाल इस घटना की स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है और वर्तमान में घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है l
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 69
Total views : 51147