अनामिका भारती।लोहरदगा :अनलोडिंग परिसर में ट्रक अनलोडर मजदूर संघ लोहरदगा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को प्रेमचंद महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से मजदूर नेता आलोक कुमार साहू उपस्थित थे। इस बैठक को संबोधित करते हुए मजदूर नेता आलोक कुमार साहू ने कहा कि विगत 17 वर्षों से यहां सैकड़ो ट्रक अनलोडर मजदूर काम करते आ रहे हैं और हिंडाल्को कंपनी बिना मजदूरों को सूचना दिए एवं रोजगार उपलब्ध कराए बगैर 3 माह से अनलोडिंग स्टेशन को बंद कर दिया है जिसके कारण हजारों मजदूर प्रभावित हुए हैं। उनके सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गया है। हिंडालको कंपनी दोहरा चरित्र को अपनाते हुए मजदूरों के ऊपर शोषण करने का काम किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कंपनी प्रदूषण को लेकर अगर ट्रकों का परिचालन बंद किया है तो रोपवे से भी तो प्रदूषण होगा। हिंडाल्को के दोहरे चरित्र से हजारों मजदूरों को रोजगार समाप्त हो गया। श्री साहू ने कहा कि कंपनी को हर हाल में मजदूरों का वैकल्पिक व्यवस्था कर ही अनलोडिंग स्टेशन को बंद करना चाहिए।

मजदूरों ने कहा कि एक माह पूर्व हिंडालको कंपनी को ज्ञापन दिया था जिसमें 10 दिन का समय दिया गया था कि कंपनी हमलोग को रोजगार उपलब्ध कराये नहीं तो मजदूर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। कंपनी द्वारा कोई पहल नहीं करने पर अनलोडर मजदूर संघ के द्वारा 14 फरवरी को हिंडालको मुख्यालय घेरने का निर्णय लिया है। मजदूरों ने कहा कि जब तक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध नहीं होगा तब तक अनलोडिंग स्टेशन में रोपवे का भी परिचालन नहीं करने दिया जाएगा।इस बैठक में रवि महली, ननका अंसारी, दिनेश गुप्ता, राजेंद्र उरांव,प्रदीप उरांव, निर्मल उरांव, आदित्य महली, विनय भगत, कमला उरांव, नीलमणि उरांव ,मनीषा उरांव, रामनरेश उरांव,बख्शी उरांव,सुगी उरांव सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।