spot_img
Homeकारोबारहिंडाल्को सीएसआर के कार्पोरेट हेड ने सेरेंगदाग में सीएसआर कार्यक्रमों की ली...

हिंडाल्को सीएसआर के कार्पोरेट हेड ने सेरेंगदाग में सीएसआर कार्यक्रमों की ली जानकारी।

सीएसआर प्रमुख केचकी व नींदी ग्राम स्थित गुरुत्वाकर्षण बल आधारित ऊर्ध्व सिंचाई योजना का निरीक्षण किया।

अनामिका भारती।लोहरदगा:20 फरवरी 2025 को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग लोहरदगा द्वारा संचालित सेरेंगदाग बॉक्साइट खनन क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सीएसआर कार्यक्रमों का अवलोकन कार्पोरेट सीएसआर प्रमुख अभिजीत कुमार की अगुवाई में सम्पन्न हुई।

टीम में उनके अलावे क्लस्टर सीएसआर प्रमुख श्वेता उपाध्याय, खान प्रभाग सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार व खान प्रबंधक अखिलेश सिन्हा मुख्य रूप से शामिल रहे।

सीएसआर प्रमुख (कॉर्पोरेट) अभिजीत कुमार की अगवाई में केचकी व नींदी ग्राम स्थित गुरुत्वाकर्षण बल आधारित ऊर्ध्व सिंचाई योजना का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से इस प्रोजेक्ट मिल रहे लाभ, सिंचाई की सुविधा प्रदान करने आदि की जानकारी मिली।

महिला समूहों के बीच दरी व निंदी ग्राम के स्कूली बच्चों के बीच डेस्किट बैग का वितरण किया। फलदार पौधे का किया पौधरोपण।मौके पर एचआर मनोज कुमार, सीएसआर विभाग के राम अवतार पासवान,

अभय भारती, सतेंद्र तिवारी, नवनीत जायसवाल, ग्रामीण वकील उरांव, योगेंद्र उरांव, करमा खेरवार, महिला समूह के शांति देवी, लीलावती देवी, अनीता उरांव, शोभा खेरवार, गोपी खेरवार, बिगन खेरवार समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular