spot_img
Homeकारोबारसब्जियों के बढ़े दामों ने बिगाड़ा रसोई का जायका।

सब्जियों के बढ़े दामों ने बिगाड़ा रसोई का जायका।

सब्जियों के बढ़ते दामों के कारण थाली से गायब हुई सब्जियां।

दीपक अधिकारी।भंडरा/लोहरदगा: सर्दी की दस्तक के बाद सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। टमाटर, प्याज और हरी सब्जियों के दाम आम आदमियों की पकड़ से बाहर होते जा रहे हैं ।तीखी हरी मिर्च जो कभी सब्जी के साथ मुफ्त में मिलती थी, वह 100 रुपए प्रति किलो से भी पार हो गई है

कुल मिलाकर गृहणियों का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है।रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार।सब्जियों के बढ़े हुए रेट ने रसोई का जायका बिगाड़ दिया है। टमाटर, प्याज, आलू, लहसुन व हरी मिर्च जैसी सब्जियां भी 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार ने आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है

बाजार में सब्जी खरीद कर आई महिलाएं सब्जी के बढ़े हुए दामों से परेशान नजर आईं।500 रुपये में भी बहुत कम सब्जी आ रही।लोगों का कहना हैं कि एक समय था जब 200 रुपये में कई सब्जियां आ जाती थी, लेकिन अब 500 रुपये कहां जाते हैं, वो भी पता नहीं चलता सब्जियों के दामों में इतनी तेजी को लेकर गृहणियों की चिंता बढ़ गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular