spot_img
Homeकारोबारविमरला ट्रकों का परिचालन शीघ्र शुरू नहीं होने पर प्रशासन के खिलाफ...

विमरला ट्रकों का परिचालन शीघ्र शुरू नहीं होने पर प्रशासन के खिलाफ होगा जोरदार आंदोलन:ट्रक एसोसिएशन।

अनामिका भारती।लोहरदगा:लोहरदगा-गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन, झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला एवं झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक आँनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक बक्शीडीपा में संपन्न हुई।जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पिछले तीन दिनों से घाघरा प्रखंड के विमरला रोड में कुछ लोगों के द्वारा जोर जबरदस्ती विमरला माइंस में चलने वाले 127 ट्रकों को खड़ा कर दिया गया है ,जिसकी सूचना भी जिला प्रशासन को दी गई थी और तीन दिनों से लगातार प्रशासन को लिखित देने के बाद भी पुलिस प्रशासन, अंचलाधिकारी या वरीय जिला पदाधिकारियों के द्वारा गाड़ियों का परिचालन शुरू नहीं कराया गया ,इस संदर्भ में एसोसिएशन के माननीय संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से मुलाकात कर सारी वस्तुस्थिति से उनको अवगत कराया गया । बैठक में एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि अगर 6 मार्च तक विमरला ट्रकों का परिचालन जिला प्रशासन शुरू नहीं कराती है तो संगठन बाध्य होकर नेतरहाट रोड आदर मोड़ के समीप जाम करेगी और लगभग 1500 ट्रक जो ऊपर पाट में चलते हैं उन सभी ट्रकों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा।एसोसिएशन ने साफ विरोध दर्ज कराया है कि जिला प्रशासन की मौन स्वीकृति के कारण कुछ लोग सड़क पर उतरकर दादागिरी कर रहे हैं और ट्रक ड्राइवरों के साथ गाली गलौज एवं कुछ लोड गाड़ियों का माल भी गिरा दिया गया हैं, जिसकी लिखित शिकायत भी घाघरा थाना में की गई है जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

बैठक में मुख्य रूप से लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ,झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन के सचिव रहमान अंसारी, झारखंड पठारी बॉक्साइट चंदवा ट्रक ओनर एसोसिएशन के सचिव मुद्रिका यादव, धर्मेंद्र कुमार, रोहित अग्रवाल, अभय सिंह, बरज सिंह, अजमल कुरैशी, अनिल साहू, संतोष कुमार ,मोहम्मद बबलू ,मोहम्मद गुड्डू ,सत्येंद्र कुमार, संजय अग्रवाल ,पूनम महतो ,मोती सिंह ,जीतू सिंह, पंकज सिंह ,बुल्लू साहू ,इरशाद खान ,राजेश शर्मा, शशिकांत दास, एन कुजूर, संजय साहू ,विनोद उरांव, शंकर उरांव, मणि महली ,महेंद्र प्रसाद, तारकेश्वर महतो, प्रेमनाथ मिश्रा, नीरज अग्रवाल, गजाधर महतो ,सुनील भगत, सुभाष गुप्ता, जूनुस किंडो ,मुरलीधर सिंह सहित सैकड़ो ऑनर उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular