अनामिका भारती।लोहरदगा:एमजी रोड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप प्रेरणा बुटीक एंड एक्सक्लूसिव का उद्घाटन लोहरदगा के प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ आइलीन के द्वारा फीता काटकर तथा लोहरदगा के वरिष्ठ पत्रकार गोपी कृष्ण कुंवर, प्रभात खबर के द्वारा श्रीफल फोड़कर किया गया। प्रेरणा बुटीक में महिलाओं से संबंधित डिज़ाइनर सूट, साड़ी, इमिटेशन ज्वेलरी, पर्श का सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध रहेगा।
इसके अलावे ब्लाउज़, सूट इत्यादि की सिलाई तथा कढ़ाई बुनाई, फॉल पिको भी की जाएगी।

बुटीक के शुभारंभ में अतिथि रितेश कुमार अध्यक्ष, लोहरदगा चैंबर, नितेश अग्रवाल, उत्तम शर्मा, राजेश सोनी, रामकुमार सिंह, रंजन खत्री, सुमन खत्री, बन्दना साहू, मुक्ता पांडेय, राजकुमारी खत्री, करुणा गुप्ता, विनीता देवी, नमृता विश्वकर्मा, नवनीता, नीति मित्तल, शिखा मित्तल इत्यादि अनेको अतिथि उपस्थित रहें।