spot_img
Homeकारोबारधान की अच्छी फसल तैयार,कटनी में लगे किसान।सरकारी दर पर खरीदारी की...

धान की अच्छी फसल तैयार,कटनी में लगे किसान।सरकारी दर पर खरीदारी की सुविधा नहीं,किसान कर रहे उचित मूल्य की मांग।

दीपक अधिकारीभंडरा/लोहरदगा: भंडरा प्रखंड क्षेत्र में धान की फसल अच्छी हुई है ।किसानों के अनुसार इतनी अच्छी फसल पिछले 20-25 साल में नहीं हुई थी ।इस वर्ष धान की रोपनी थोड़ी लेट हुई लेकिन वर्षा समयानुसार होने के कारण धान की फसल बहुत ही अच्छी हुई है।

धान की फसल में पिलाई की मात्रा भी कम हुई है। किसान धान कटनी में लग चुके हैं कटनी के साथ-साथ धान की मिसाई भी हो रही है। किसान बताते हैं कि इस वर्ष धान की फसल में खरपतवार बहुत कम निकल रहा है पिलाई की मात्रा भी बहुत कम है इसके कारण उपजी ज्यादा आ रही है।धान की फसल अच्छी होने के बावजूद किसानों को अधिक लाभ होने की संभावना कम नजर आ रही है किसानों के खेत में धान की फसल अच्छी होने के बाद बाजार में धान का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। साहूकार धान की कीमत मनमाने ढंग से लगा रहे हैं ।सरकारी स्तर से धान की खरीदारी नहीं होने के कारण साहूकारों को मनमाने दर पर किसानों की उपज खरीदने का मौका मिला हुआ है। किसान भी अपने धान का उचित मूल्य प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं ।किसान कृष्णा उरांव, विनु उरांव, बलदेव बडाइक, अमीत उराँव, मंगरा उराँव, सहित अन्य किसानों का कहना है कि सरकारी दर पर धान की खरीद जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके और बाजार की कीमत बरकरार रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular