अनामिका भारती
लोहरदगा:सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और जीवन में हर्ष का प्रतीक पर्व धनतेरस मंगलवार को मनाया गया। दीपोत्सव के पंचपर्व के पहले दिन धनतेरस को लेकर जिले के बाजार में भारी उत्साह दिख रहा है। करोड़ों का कारोबार संभावित है। इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों से लेकर बाइक के शोरूम में खरीददारों की भारी भीड़ रही। प्रीबुकिंग की ताजा स्थिति से कुछ ऐसा ही लग रहा है।

सर्राफा बाजार के अलावा बाइक शोरूम, ट्रैक्टर शोरूम और इलेक्ट्रोनिक्स आदि दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ जुट रही। सभी प्रतिष्ठानों में शानदार इंतजाम किए गए थे। इन दुकानों के अलावा बर्तन की दुकान भी पूरी तरह से सज कर तैयार था। धनतेरस पर बर्तन की खरीदारी की परम्परा काफी पुरानी है। धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजन के अवसर पर धनतेरस पर धन की अपार वर्षा जरूर होगी, इस आस में दुकानदार तन्मयता से जुटे हैं। सर्राफा बाजार में दिख रहा है भारी उत्साह दीपावली के मौके पर धन की देवी माता लक्ष्मी को सोने और चांदी के सिक्कों से पूजने की पुरातन परम्परा के कारण सर्राफा बाजार में खूब उत्साह रहा। इस मौके पर कई लोग चांदी के लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा की खरीदारी की। महिलाएं अपने पर माता लक्ष्मी के आशीष के लिए जमकर सोने के जेवर की खरीदारी करती नजर । अब तो हीरे के जेवर की खरीदारी भी खूब हुई। चांदी के पुराने सिक्के, लक्ष्मी-गणेश वाले सिक्के और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों के अलावा छठ महापर्व को लेकर चांदी के सूप और अन्य चीजों की खरीदारी की गई।

सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि इस बार 18 कैरेट सोना 60 हजार रुपये और 22 कैरेट सोना 73 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर पर जबकि सोने का सिक्का प्रति 10 ग्राम 80 हजार और चांदी का विक्टोरिया सिक्का 15 सौ जबकि लक्ष्मी-गणेश सिक्का 12 सौ रुपये प्रति नग उपलब्ध है। बर्तन बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार बर्तन की खरीदारी की परम्परा दीपावली के अवसर पर धनतेरस के दिन सबसे जरूरी मानी जाती है। इस धारणा ने दुकानदारों को उत्साहित कर रखा। यह इस बार सात सौ रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध है। लोग धरोहर के रूप में कांसा जरूर ही खरीदते हैं

जो इस बार 850 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराए गए हैं। सामान्यत: लोग स्टील के बर्तन की खरीदारी परम्परा निभाने की गर्ज से करते ही करते हैं जो इस बार 350 रुपये प्रति किलो की दर से बेचे गए। अपनी दुकानदारी के लिहाज से कीमतों में कुछ कमी-बेसी भी की गई। पीतल के दीपक, तस्तरी, पूजा की डोलची आदि जैसी सामग्रियों के अलावा अल्युमिनियम के बर्तन भी खूब बिक्री हुई। टीवीएस, कॉसबाइक,बजाज,होंडा ने अपने जबरदस्त मॉडल उतारे,जिस कारण जिले भर के युवा शहर के शोरूमों में पहुंचे ।इलेक्ट्रिोनिक्स दुकानों पर भी काफी भीड़ रही।
