अनामिका भारती।लोहरदगा:डीजीएमएस चाईबासा क्षेत्र के तत्वावधान में 62 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह पर ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता आज दिनांक 18 नवंबर 2024 को हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा संचालित बगडू हिल बॉक्साइट माइंस में संपन्न हुई। ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता में ए 2ए, ए 2बी, ए 4 केटेगरी माइंस के लोहरदगा, गुमला एवं लातेहार जिले के कुल 74 प्रतिभागी शामिल हुए।

कार्यक्रम में माइनिंग मेट, ब्लास्टर, फर्स्ट एड, डंपर ऑपरेटर, वेल्डर, ड्रिल ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, फीटर वर्ग से शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से सुरक्षा शपथ के साथ किया गया। कार्यक्रम में हिंडाल्को खान प्रभाग के सेफ्टी हेड अजय कुमार पांडे ने कहा कि आप अपना सुरक्षा तभी कर पाएंगे जब कार्य में पूर्णरूपेण दक्ष होंगे। खनन क्षेत्र में नई तकनीकी एवं टेक्नोलॉजी, नई उपकरणों को सीखें, तभी कार्य सुरक्षित कर सकेंगे।हिंडालको लोहरदगा कलस्टर के महाप्रबंधक राजेश रंजन अंबस्ठा ने सभी कर्मियों को सुरक्षित खनन के लिए अपने कौशल को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि हिंडाल्को पूरे क्षेत्र में सुरक्षित खनन में अग्रणी भूमिका निभाती है।विभिन्न वक्ताओं ने श्रमिकों को प्रोत्साहित किया एवं खान सुरक्षा को सर्वोपरि बताया।प्रतियोगिता में जूरी दल के सदस्य।प्रतियोगिता में जूरी दल में किरण शंकर सिंह, शंभू शरण वशिष्ठ, अजय ठाकुर, डॉ ओपी दुबे, डॉ हर्षवर्धन, रानी कुमारी, दिवाकर छेत्री, प्रयत्न बड़ापांडा, अबीर चक्रवर्ती, विकास गुप्ता, अश्विन सुमन, रणवीर सिंह रूपक दुबे शामिल रहे।कार्यक्रम के आयोजन में अजय कुमार पांडे, राज सिन्हा, प्रज्जवल साहू, अभिनव ठाकुर, श्यनतन दास, मनोज द्विवेदी, अभय भारती, निताई दास, मलय पुष्टी, दिनेश राम समेत कई अधिकारी एवं कर्मी सजग रहे।