spot_img
Homeकारोबारट्रक आँनर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल गुमला जिला खनन पदाधिकारी से मिला:...

ट्रक आँनर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल गुमला जिला खनन पदाधिकारी से मिला: लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर।

अनामिका भारती।लोहरदगा: एसोसिएशन ,झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन विमरला का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल गुमला जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार से मिला, मिलने के पश्चात मांग पत्र सौँपते हुए यह कहा गया कि लोहरदगा गुमला लातेहार की आर्थिक लाइफ लाइन कहे जाने वाले बॉक्साइट ट्रको के मालिको, चालकों ,सहचालकों, को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि आपके निर्देशानुसार लगभग 1500 ट्रकों को यह आदेश किया गया है कि 4 से 5 घंटे मे 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से माल खाली किया जाए जबकि नेतरहाट ऊपर पाठ से बॉक्साइट लेने के बाद उसे लोहरदगा लातेहार रिचूघूटा चंदवा में खाली किया जाता है और विलंब होने पर फाइन भी किया जा रहा है और ट्रक भी जप्त कर लिए जा रहे हैं जबकि इन माइंसों से अनलोडिंग पॉइंट पहुंचने में नेतरहाट चंदवा पाखर रिचुघूटा की घुमावदार व खतरनाक घाटी है ,लोहरदगा घाघरा सेन्हा चंदवा बिशनपुर के शहरी क्षेत्र ,कई बस्तियां ,ट्रैफिक जाम मिलता है ,साप्ताहिक हाट बाजार ,कुहासा ,धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक आयोजन, चंदे के कारण विलंब, शिक्षालय ,रेलवे फाटक ,तीन फॉरेस्ट नाका में एंट्री करने के लिए घंटो की लाइन लगती है, जतरा,मेला ,वाहन पंचर व कल पूर्जे की खराबी, चालक उपचालक का भोजन , आए दिनो मांगों को लेकर सड़क जाम, वीआईपी के आने पर नो एंट्री एवं रात को मजदूरो का न मिलना .इन तमाम बाधाओ को पार करके व समय की भरपाई व दंड से बचने हेतु मजबूरी में दूतगति से माल गिराने के चक्कर में दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जा रही हैं ,अतः एसोसिएशनआपसे निवेदन करती है की व्यवहारिक नजरिया अपनाने की कृपा करते हुए क्योंकि यह एक्सप्रेस हाईवे भी नहीं है ,सिंगल सड़कों से गुजरना पड़ता है, इन परिस्थितियों के मद्देनजर समय सीमा को दुगनी करने की कृपा की जाए .मांग पत्र गुमला उपायुक्त महोदय पुलिस अधीक्षक महोदय एवं डीएफओ गुमला कार्यालय को भी सौँपा गया ।प्रतिनिधि मंडल में लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, उपाध्यक्ष अभय सिंह, झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक ओनर एसोसिएशन के सचिव मुद्रिका यादव, कार्यकारिणी सदस्य पंकज सिंह, झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन विमरला के सचिव रहमान अंसारी आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular