spot_img
Homeकारोबारजिले के लाइसेंसधारी खुदरा शराब सेल्समैन्स ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।

जिले के लाइसेंसधारी खुदरा शराब सेल्समैन्स ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।

जून 2024 से खुदरा शराब दुकान में कार्यरत कर्मियों को नहीं हो रहा है वेतन भुगतान।

अनामिका भारती।लोहरदगा: जिले के लाइसेंसधारी खुदरा शराब दुकान में कार्यरत सेल्समैन और इंचार्ज ने वेतन नहीं मिलने से परेशान होकर जिले के उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण को ज्ञापन सौंपकर वेतन भुगतान कराने का लगाया गुहार। जिले में लाइसेंसधारी खुदरा शराब दुकानों को उत्पाद विभग और विजन हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है

लेकिन वर्ष 2024 जून महीने से खुदरा शराब दुकान में कार्यरत कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है न ही प्लेसमेंट की अवधि का विस्तार किया गया है

जिससे जिले में कार्यरत खुदरा शराब दुकान के कर्मियों का वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे परेशान होकर खुदरा शराब दुकानों के कर्मियों ने जिले के उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण को अपनी परेशानियों से अवगत कराते हुए जल्द वेतन भुक्तान कराने का गुहार लगाया है। ज्ञापन सौंपने में शराब दुकान के दर्जनों कर्मी शामिल हुए जिनमें विकास साहू, सतीश वर्मा, संजय कुमार, राजेश कुमार, नीलेश साहू, नकुल कुमार, संदीप राम आदि शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular