।अनामिका भारती।लोहरदगा: बेमौसम मूसलाधार बारिशएवं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों तथा ग्रामीणों को मुआवजा उपलब्ध कराने को लेकर शनिवार को जिला अध्यक्ष मनीर उराँव की नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा लोहरदगा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा है कि लोहरदगा जिला के अधिकांश आबादी कृषि कार्य से जुड़कर अपने परिजनों का जीविकोपार्जन करने में जुटे हैं।

परन्तु हाल के दिनों में हुए बेमौसम मूसलाधार बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों द्वारा लगाए गए गेहू, चना, मूंग, मसूर, टमाटर, मिर्चा, आलू, करेला, कद्दू, खीरा, मटर, प्याज,
फूलगोभी, बंधागोभी, शिमला मिर्च, तरबूज, गन्ना आदि फसलो के साथ-साथ बड़े पैमाने पर आम की बागवानी नुकसान हुआ है। वहीं लोहरदगा जिले के शहरी इलाकों के अलावा विशेषकर जिले के भंडरा एवं सेन्हा प्रखंड के दर्जनों गांवों में हजारों हेक्टेयर भूमि पर हजारों किसानों द्वारा लगाए गए

आम बागवानी के साथ गेहू, चना, सरसों व मटर, मक्का, जौ, मसूर जैसी रबी की फसलें और विभिन्न मौसमी हरी सब्जियों के फसलों का नुकसान हुआ हैं, इस प्राकृतिक आपदा ने गरीब किसानों की कमरतोड़ दिया है।

प्रभावित किसान अपनी श्रम शक्ति के साथ-साथ खाद बीज व जमा पूंजी भी बेहतर फसल की उम्मीद मे लगा दिए, जो बर्वाद हो गया। ऐसे में प्रभावित किसान अभी से ही परिवार के सदस्यों के जीविकोपार्जन एवं बच्चो की शिक्षा को लेकर चिंतित हैं।

इसके अलावा इस ओलावृष्टि से एल्वेस्टर एवं मिट्टी के खपरैल घरो को भी बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हुआ है।भारतीय जनता पार्टी लोहरदगा जिला कमेटी स्थानीय जिला प्रशासन से ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 50 हजार रुपए प्रति हेक्टर फसल का मुआवजा देने, किसानों का बिजली बिल माफ करने, किसानों का केसीसी ऋण माफ करने तथा नया फसल लगाने के लिए किसानों को निःशुल्क बीज एवं खाद उपलब्ध कराने तथा ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त घर के प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग करती हैं। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष मनीर उराँव,प्रदेश कार्य समिति सदस्य ओम सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राजकिशोर महतो,उपाध्यक्ष अजय पंकज , महामंत्री संजय अग्रवाल, बाल कृष्णा सिंह एवम ओम गुप्ता शामिल थे।