spot_img
Homeकारोबारएन. एफ .एस .माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड का बॉक्साइट डंपिंग यार्ड...

एन. एफ .एस .माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड का बॉक्साइट डंपिंग यार्ड का हुआ भव्य उद्घाटन।

अनामिका भारती।लोहरदगा: शनिवार को बॉक्साइट डंपिंग यार्ड का उद्घाटन दुर्गा भगत, ज्ञानचंद प्रसाद अग्रवाल, अजय पंकज तथा कंपनी के एल .सिद्धार्थ, बी नागभूषण के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

इस कार्यक्रम में शहर के जाने-माने समाजसेवी राजेश महतो, सत्यजीत सिंह ,शाश्वत सिद्धार्थ, राजेश कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, विनोद सिंह ,मनोज गुप्ता अरविंद यादव ,संदीप गुप्ता जिला परिषद सदस्य किस्को, सुरेश ठाकुर, जवाहरलाल लाल, जितेंद्र सहदेव ,लाल गुडडू नाथ शाहदेव, लाल मनोज, मोनू पोद्दार ,सचिन कुमार उर्फ ब्लू ,उदय दत्ता, गौरव कुमार ,सोहन साहू ,ट्रक एसोसिएशन के रहमत अंसारी ,एन कुजूर ,राजेश शर्मा, संजीव शर्मा ,जतरू मुंडा, प्रणीत सहदेव, रियाजुल अंसारी आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे। उद्घाटन के उपरांत दुर्गा भगत तथा ज्ञानचंद प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि यह डंपिंग यार्ड शुरू होने से आसपास के लोगों को रोजगार मुहैया होगी जिससे यह आसपास के लोगों को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा इस क्षेत्र में बॉक्साइट डंपिंग यार्ड खुल जाने से आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर देखी गई।खासकर के छोटे छोटे कारोबार गैरेज,टायर दुकान,होटल व्यवसाई यूं कहा जाए तो लोहरदगा तथा आसपास के अन्य तरह के व्यवसाय में भी उछाल आएगा।कुल मिलाकर लोहरदगा के व्यवसायिक उत्थान के लिए यह डंपिंग यार्ड प्रभावी साबित होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular