spot_img
Homeकारोबारएक बार फिर आलू करेगा लोगों को परेशान,इतने रुपये किलो तक चढ़ा...

एक बार फिर आलू करेगा लोगों को परेशान,इतने रुपये किलो तक चढ़ा दाम ।

जमशेदपुर मे एक बार फिर आलू लोगों के पसीने छुड़ाने वाली है। जी हाँ,आपने सही सुना दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा झारखंड मे आने वाले आलू पर रोक लगा दिया गया है,और यह तक़रीबन पांच दिनों से यह सिलसिला जारी है। जिस कारण एक बार फिर आलू की कीमत 60 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। जिसके कारण बाजार के लोगों को भी इससे काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार के व्यापारियों का कहना है

कि विगत एक वर्ष मे बंगाल सरकार ने तक़रीबन पांच से छह बार झारखंड मे आने वाले आलू पर रोक लगाई है और इससे आम जनता के साथ-साथ व्यापारी भी परेशान है। साथ ही बाजार मे सब्जियों मे सबसे ज्यादा खपत आलू की होती है और वही आलू अब दोगुने दामों पर बिक रहे है। राज्य मे बनी सरकार भी इसपर ध्यान नहीं दे रही है,जिससे समस्या और बढ़ते ही जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular