spot_img
Homeकानून38 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर के मतदान केंद्रीय बलों...

38 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर के मतदान केंद्रीय बलों की 585 कंपनी जैप के 60 कंपनी के अलावा 30000 होमगार्ड के जवान नियुक्त किए गए ।

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनी, जैप की 60 कंपनी के अलावा जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है।आईजी अभियान सह नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने मंगलवार को बताया कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जायेंगे। इस चरण में कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि मतदान वाले क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए बाहर से गए राजनीतिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को वह संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं को ही वहां रहने की अनुमति है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को मतदान मत वाले क्षेत्र में नहीं रहने देने के संबंध में चुनाव आयोग का स्पष्ट आदेश है। इसे सुनिश्चित करने के लिए संबंधित जिला प्रशासन होटल आदि की भी जांच करेंगे। बाहरी लोगों के मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 20 नवंबर को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सभी मतदान केंद्रों की लाइव निगरानी की जायेगी। इसके लिए मतदान केंद्र के अंदर और बाहर दो कैमरे लगाए गए हैं। जिला सेलेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय तक में वेब कास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की लगातारनिगरानी की जायेगी। कोई पोस्टर, सिंबल आदि नहीं लगाना है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी प्रत्याशियों को मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि से दूर रहना है। *इन 38 सीटों पर झारखंडे होगा मतदान*दुमका मधुपुर राजमहल, , शिकारीपाड़ा बरहेट,खिजरी लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, , नाला,बोकारो जामताड़ा, झरिया, , बोरियो जरमुंडी, , सारठ,गिरिडीह चंदनकियारी देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू,सिल्ली टुंडी धनवार, बगोदर, जमुआ,बाघमारा गांडेय, जामा, डुमरी, गोमिया, बेरमो, , , सिंदरी, निरसा, धनबाद,*कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा है दांव पर*झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सुदेश महतो, सीता सोरेन, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन, बसंत सोरेन रबीन्द्रनाथ महतो, सहित कई और दिग्गजों के नाम शामिल हैं। इस चुनाव में संताल की 18 सीटों पर भी मतदान होगा, जो झामुमो का गढ़ माना जाता है। दूसरे चरण में 528 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें 472 पुरुष और 55 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इसके अलावा एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में है।

RELATED ARTICLES

Most Popular