spot_img
Homeकानूनसाहिबगंज पहुंची सीबीआई टीम, संजय जायसवाल की पत्थर खदान की हुई मापी...

साहिबगंज पहुंची सीबीआई टीम, संजय जायसवाल की पत्थर खदान की हुई मापी ।

रांची// अवैध पत्थर खनन मामले में सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम बुधवार को फिर साहिबगंज पहुंची. टीम सुबह मंडरो अंचल के पकड़िया मौजा पहुंची और पत्थर कारोबारी संजय जायसवाल की जय माता दी स्टोन वर्क्स खदान की जांच की. खदान की मापी भी की गई. कई जगह मापी कर दस्तावेज का मिलान किया गया. ज्ञात हो कि इस मामले में गवाह बने प्रधान विजय हांसदा के मुकरने के बाद जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया था. हाईकोर्ट के निर्देश पर साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में विजय हांसदा के खिलाफ दर्ज कोर्ट कंप्लेन केस व एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को 18 अगस्त 2023 को सीबीआई ने टेकओवर किया था. इसके बाद 5 नवंबर 2023 को सीबीआई ने झारखंड, बिहार व बंगाल में 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. तब से अब तक सीबीआई की टीम यहां जांच के लिए कई बार आ चुकी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular