सहज़ाद आलम महुआडांड़ महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चेतना पुल के पास भगत यात्री बस एवं बाइक की टक्कर में घटनास्थल पर ही एक युवक की मृत्यु हो गई। वहीं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे एंबुलेंस से महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। युवती के माथे पर गंभीर चोटे आई हैं
जिसे देखते हुए स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर अमित के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।मृतक युवक की पहचान बारेसांढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामशैली निवासी अरुण मुंडा उम्र 18 वर्ष पिता मनुवर मुंडा है।

मृतक के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। स्वजनों ने बताया कि युवक अरुण मुंडा ऑनलाइन सामान की डिलीवरी लेने अपनी भतीजी रिंकी कुमारी को बाइक से बसकर्चा लेकर आ रहा था।घटना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव एवं दुर्घटना में शामिल वाहन को कब्जे में लेकर थाना ले आई है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है।