अनामिका भारती।लोहरदगा:उपायुक्त, लोहरदगा के निदेश पर मंगलवार की देर शाम परिवहन की ओर से शराब पीकर वाहन चलानेवालों के विरूद्ध कचहरी मोड़ लोहरदगा में जांच अभियान चलाया गया।

इसमें आने-जानेवाले वाहन चालकों की जांच की गई और दण्डस्वरूप 29 वाहनों का चालान किया गया जिससे 44,500 रूपए राजस्व की प्राप्ति हुई।

इस अभियान में अंचल अधिकारी लोहरदगा आशुतोष कुमार, मोटरवाहन निरीक्षक गौतम कुमार समेत अन्य शामिल हुए।




































