अनामिका भारती।लोहरदगा:नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार वर्ष 2025 का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को सिविल कोर्ट परिसर लोहरदगा में किया जाना है l जिसके सफल आयोजन को लेकर 28 फरवरी को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित पीडीजे कार्यालय कक्ष में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा राजकमल मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई।

जिसमें उपायुक्त सह उपाध्यक्ष डालसा श्री वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी सह सदस्य डालसा हारिस बिन जमां, एडीजे प्रथम अखिलेश कुमार तिवारी, सीजेएम केके मिश्रा, एसडीजेएम अमित कुमार गुप्ता, डालसा सचिव राजेश कुमार सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहें। वहीं बैठक में पीडीजे सह अध्यक्ष डालसा ने आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन करे। साथ ही पक्षकारों को नोटिस भेजने का कार्य पूर्ण करें। वहीं डालसा सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर तैयारी जोरो पर है। डालसा लोहरदगा में प्रतिनियुक्ति पीएलवी द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
मौके पर सिविल सर्जन शंभूनाथ चौधरी, लोक अभियोजक मिनी लकड़ा, जेआरईडीए प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिजीत आनंद, जेआरईडीए प्रोजेक्ट इंजीनियर मनीष कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भवन विभाग राम पद हंसदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।इसके अतिरिक्त पीड़ित प्रतिकर के तहत कुल 06 लोगों को पीड़ित प्रतिकर हेतु अनुशंसा पीड़ित प्रतिकर कमेटी द्वारा किया गया l