अनामिका भारती।लोहरदगा:नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार वर्ष 2024 के आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को सिविल कोर्ट परिसर लोहरदगा में किया जाना है l इसको लेकर इंश्योरेंस के अधिवक्ताओं के साथ पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष राजकमल मिश्रा ने बैठक की ।
जिसमें डालसा सचिव राजेश कुमार भी उपस्थित रहे । पीडीजे ने क्लेमेंट की अधिवक्ता के साथ-साथ इंश्योरेंस के अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि पुराने लंबित बीमा के वादों को जल्द से जल्द निपटाने का प्रयास करें, साथ ही साथ राष्ट्रीय लोक अदालत में जिन वादों में सुलह हो गया है उसका लाभ पीड़ित पक्ष को देना सुनिश्चित करें l बैठक में अन्य लोगों के अलावा अधिवक्ता प्रमोद कुमार पुजारी, सीपी पाठक,राकेश अखौरी, जेपीएन सिन्हा, लाल ब्रज मोहन नाथ शहदेव मौजूद रहे।
