आकाश कुमार आईपीएस में प्रोन्नति को लेकर राज्य पुलिस सेवा के 17 डीएसपी के नाम की फाइल तैयार कर ली गई है.झारखंड कैडर में राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति के सिर्फ नौ पद रिक्त हैं।
17 नामों की जो लिस्ट भेजी जायेगी उनमें शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, दीपक कुमार-1, मजरूल होदा, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, रौशन गुड़िया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी, राहुल देव बड़ाईक, खीस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरवार, अनूप कुमार बड़ाईक व समीर कुमार तिर्की के नाम शामिल हैं. यूपीएससी में प्रोन्नति बोर्ड की बैठक में सभी के दस्तावेज की समीक्षा होगी उसके बाद प्रोन्नति संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी होगी.बैठक में गृह सचिव व डीजीपी भी शामिल होंगे।